BSTC Counselling 2nd List 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिग की दूसरी लिस्ट bstc2019.org से करें डाउनलोड
BSTC Counselling 2nd List 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 के सेकेंड राउंड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर आज घोषित किया जाएगा, आवंटन लिस्ट जारी उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।;
BSTC Counselling 2nd List 2019: एजुकेशन एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट, बीकानेर, राजस्थान द्वारा बेसिक स्कूल शिक्षक कोर्स काउंसलिंग 2019 (Rajasthan BSTC Counselling 2019) के दूसरे राउंड का लिस्ट यानी अपवर्ड मूवमेंट आवंटन रिजल्ट आज यानी 21 अगस्त 2019 को घोषित किया जाएगा। बीएसटीसी काउंसलिंग सेकेंड लिस्ट 2019 (BSTC Counselling Result 2019 Second List) जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर अपना रिजल्ट (BSTC Counselling Result 2019) चेक कर सकते हैं।
बीएसटीसी 2019 (BSTC 2019) की काउंसलिंग और आवंटन शेड्यूल कम से कम पांच बार पोस्टपोंड किया गया है। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिग 2019 शेड्यूल की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हुई है। विभाग की मानें तो बीएसटीसी काउंसलिंग सेकेंड लिस्ट 2019 में सफल उम्मीदवारों की आवंटन कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 22 अगस्त और 23 अगस्त को होगी।
राजस्थान राज्य भर में शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स 2019 में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। बीएसटीसी काउंसलिंग सेंकेंड राउंड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर अपलोड किया जाएगा।
बीएसटीसी काउंसलिंग 2nd लिस्ट 2019 (BSTC Counselling 2nd List 2019): महत्वपूर्ण तारीख
कार्यक्रम | तारीख |
बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 पहले चरण का रिजल्ट | 9 अगस्त 2019 |
बीएसटीसी एडमिशन फीस जमा करने की तारीख | 9 अगस्त से 17 अगस्त 2019 तक |
बीएसटीसी एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग की तारीख | 9 अगस्त से 18 अगस्त 2019 तक |
बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख | 19 अगस्त और 20 अगस्त 2019 |
बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट की तारीख | 21 अगस्त 2019 |
बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट के बाद रिपोर्टिंग की तारीख | 22 अगस्त और 23 अगस्त 2019 |
दूसरे राउंड के लिए कॉलेज आवंटन | 25 अगस्त 2019 |
राजस्थान बीएसटीसी 2019 काउंसलिंग का पहला रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया गया था और पहले आबंटन के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया 10 अगस्त 2019 से 14 अगस्त 2019 तक आयोजित हुई थी। सबसे पहले अपवर्ड मूवमेंट का आवंटन रिजल्ट 17 अगस्त को निर्धारित किया गया था, लेकिन फिर उसे स्थिगित कर 21 अगस्त 2019 कर दिया गया।
आपको बता दें कि राजस्थान प्री- डीएडएड 2019 यानि बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 3 जुलाई को घोषित किए गए थे। परीक्षा के परिणामों के आधार पर, राजस्थान राज्य में संस्थानों में 2019-20 के लिए डी.एल.एड कोर्सों में एडमिशन के लिेए काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App