BSTC Result 2019 Rajasthan Date : राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 के परिणाम देखने का Direct Link - bstc2019.org
BSTC Result 2019 Rajasthan: 26 मई को राजस्थान में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा यानी बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट (BSTC Result 2019 ) इस हफ्ते घोषित हो सकता है।;
BSTC Result 2019 Rajasthan: 26 मई को राजस्थान में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा यानी बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट (BSTC Result 2019 ) इस हफ्ते घोषित हो सकता है। बीएसटीसी एक अधिकारी ने बताया है कि राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (Rajasthan BSTC Result 2019) की अंतिम प्रक्रिया चल रही है बीएसटीसी 2019 रिजल्ट (BSTC 2019 Result) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। लेकिन बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान (BSTC Result 2019 Rajasthan) घोषित करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बीएसटीसी रिजल्ट राजस्थान (BSTC Result Rajasthan) की घोषणा सबसे पहले प्रेसवार्ता की जाएगी, उसमें टॉपर्स और परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद ही उम्मीदवारो के लिए इसे बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर अपलोड किया जाएगा।
राजस्थान प्री- D.El.Ed परीक्षा 2019 यानी बीएटीसी 2019 का आयोजन 26 मई, 2019 को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक राजस्थान राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस बार बीएसटीसी परीक्षा 2019 में 7.50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। बीएसटीसी 2019 राजस्थान परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में दाखिला मिलेगा।
बीएसटीसी या प्री डीएलएड परीक्षा एक क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा है, इसमें अंकों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होगी और इसी के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। बीएसटीसी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे, वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी अंक लाना आवश्यक है। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, उम्मीदवारों को एक सही उत्तर के 3 अंक मिलेंगे।
आपका बता दें कि बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान तारीख को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 की प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होनी थी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च 2019 से शुरू हुए थे। उम्मीद लगाई जा रही है कि राजस्थान बीएसटीसी 2019 रिजल्ट इस हफ्ते किसी भी समय रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बीएसटीसी रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद आप राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख पाएंगे।
बीएसटीसी 2019 रिजल्ट राजस्थान की घोषणा होने के बाद परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर या नाम, माता का नाम और जन्मतिथि जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार बीएसटीसी 2019 में कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बीएसटीसी 2019 मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और सीट आवंटन किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स अपना कर बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान देख सकते हैं।
बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान (BSTC Result 2019 Rajasthan) ऐसें देखें।
स्टेप 1- बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट की विजिट करें।
स्टेप 2- एसके बाद होमपेज पर दिए BSTC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- नई विडों खुलेगी, उसमें उम्मीदवार अपना नाम, माता का नाम और जन्म तिथि को भरे और समबिट कर दें
स्टेप 4- आपकी स्क्रीन पर आपका BSTC Result खुल जाएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे।
बीएसटीसी 2019 राजस्थान परीक्षा
बीएसटीसी 2019 राजस्थान परीक्षा का आयोजन 26 मई 2019 राजस्थान राज्य के विभिन्न सेंटरों में हुआ था। यह परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से लेकर 5.00 बजे तक आयोजित हुई थी। इस बार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। उम्मीद है कि इस साल प्रवेश के लिए लगभग 14500 से 1500 सीटें हैं। आप नीचे दिए गए तारीखों के साथ परिणामों पर सभी विवरण (Detail) प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान तारीख (BSTC Result 2019 Rajasthan Date)-
बीएसटीसी रिजल्ट राजस्थान जलाई 2019 के पहले हप्ते में घोषित किया जा सकता है। इस साल बीएसटीसी की परीक्षा 26 मई 2019 को परीक्षा हुई थी और रिजल्ट की उम्मीद लगाई जा रही है कि जुलाई के पहले वीक में घोषित होना चाहिेए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसटीसी 2019 रिजल्ट 30 जून 2019 को घोषित होना था, लेकिन रिजल्ट उस दिन घोषित नहीं हुआ। अब संभावना लगाई जा रही है कि बीएसटीसी रिजल्ट 7 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है।
उम्मीदवार अपने राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 के अंको का अनुमान लगाने के लिए बीएसटीसी आंसर की 2019 का उपयोग कर सकते है, आंसर की के मुताबिक अपने सवालों को चेक कर सकते है कि वो सही है या गलत, हालांकि बीएसटीसी परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की (Official Answer Key) का इंतजार है।
Answer Key का उपयोग करने और इसके माध्यम से अंकों की गणना करने के लिए उम्मीदवारों को Answers का मिलान करना होगा और फिर प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक जोड़ना होगा। परीक्षा में कोई Negative Marking का अंकन नहीं होगा इसलिए किसी भी गलत जवाब के लिए अंक न काटें। जब सही सही Answers के लिए अंक जोड़े जाते हैं, तो यह परीक्षा में अनुमानित अंक होता है।
बीएसटीसी रिजल्ट 2019 राजस्थान के साथ-साथ कट ऑफ (Cut Off) की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार नीचे से बीएसटीसी 2019 की अनुमानित कट ऑफ की चेक कर सकते हैं-
बीएसटीसी 2019 राजस्थान की अनुमानित कट ऑफ
वर्ग | पुरुष | महिला |
समान्य | 415-425 | 400-410 |
एससी | 390-400 | 360-370 |
टीेसटी | 350-360 | 310-320 |
एसटी | 410-415 | 380-390 |
ओबीसी | 400-410 | 365-370 |
बीएसटीसी 2018 राजस्थान की कट ऑफ (BSTC 2018 Rajasthan Cut Off)
वर्ग | पुरुष | महिला |
सामान्य | 427 | 410 |
एससी | 400 | 368 |
टीएसटी | 355 | 310 |
एसटी | 415 | 385 |
ओबीसी | 405 | 367 |
बीएसटीसी 2019 राजस्थान काउंसलिंग (BSTC 2019 Rajasthan Counseling)-
बीएसटीसी 2019 राजस्थान काउंसलिंग प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू होगी। इसमें वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होनें बीएसटीसी 2019 की परीक्षा पास की होगी। बीएसटीसी 2019 राजस्थान की काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
सीट खाली रहने पर तीसरे चरण की काउंसिलंग कराई जाएगी। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को बीएसटीसी परीक्षा के स्कोर के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों के अधिक अंक होंगे, उन्हें बीएसटीसी की काउंसलिंग के लिए पहले बुलाया जाएगा।
उम्मीदवारों को अपने इच्छित कॉलेज या संस्थान में प्रवेश को अंतिम रूप देने के लिए निर्धारित समय और तारीख पर काउंसलिंग के लिए पहुंचना होगा। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों 10वीं का एडमिट कार्ड, 10वीं और 12वीं की अंकतालिकाएँ, जन्मतिथि के सत्यापन के लिए 10वीं का एडमिट कार्ड, स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर आदि को ले जाना जरूरी है।
बीएसटीसी बारे में
डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में दाखिला के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है। बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है इसे अब प्री डीएलएड के नाम से भी जाना जाता है। इस परीक्षा तकनीकी शिक्षा विभाग (Department Of Technical Education) राजस्थान, अजमेर के द्वारा आयोजित कराई जाती है लेकिन इस बार यह परीक्षा Directorate of Elementary Education Campus, Lalgargh (Bikaner) के द्वारा आयोजित कराई गई है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App