Budget 2020: सरकारी बैंकों में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी से होगी भर्ती, ये हुए बदलाव
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश करते हुए कहा कि सरकारी बैंकों में भर्ती नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा की जाएगी। सरकारी बैंकों में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा होगी भर्ती, ये हुए बदलाव;
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 में सरकारी बैंकों में भर्ती के लिए नई एजेंसी लाई जाएगी और सरकारी बैंको के लिए 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए है। सीतारमण कहा कि ने सरकारी बैंको में विभिन्न पदों पर भर्ती नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा की जाएगी और बैंकों में रुपए फसे हैं तो 5 लाख रुपए की गारंटी मिलेगी और साथ ही आईडीबीआई बैंक में सरकारी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
उन्होनें कहा कि कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपए और कौशल कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए दिए हैं। जो वित्त वर्ष 2019-20 के शिक्षा बजट से करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए अधिक है। पि
पिछले बजट में निर्मला सीतारमण ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 94 हजार 853 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसमें उच्च शिक्षा के लिए 38 हजार 317 करोड़ रुपये दिए थे और स्कूली शिक्षा के लिए 56 हजार 536 करोड़ रुपए दिए थे।
उन्होनें कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ में बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं और 6 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समार्टफोन दिए गए हैं। 2020-21 के पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव है। महिला विशिष्ट कार्यक्रमों को 28,600 करोड़ रुपए का प्रावधान है।