CBSE 10th result 2020 : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम कल होगा जारी
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बताया है सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं का परिणाम 15 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। कोरोना महामारी में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों के माता-पिताओे ने काफी विरोध किया। परीक्षा रद्द करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई।;
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बताया है सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं का परिणाम 15 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। कोरोना महामारी में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों के माता-पिताओे ने काफी विरोध किया। परीक्षा रद्द करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई।
इन सारी बातोेें को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड ने सुनवाई के दौरान अपना निर्णय बताया कि 15 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड की दोना कक्षाओं 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जायेगा। कक्षा 12वीं का परिणाम बोर्ड ने 13 जुलाई सोमवार को जारी कर दिया है। इस सत्र का 12वीं का परीक्षा परिणाम पास प्रतिशत के हिसाब से प्रशंसनीय रहा है। कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम प्रतिशत 88.78 रहा है।
परीक्षा परिणाम की दृष्टि से देखा जाये तो त्रिवेन्द्रम पहले स्थान पर रहा है। बैंगलौर दूसरे स्थान पर और चेन्नई तीसरे स्थान पर रहा है। उच्च परिणाम की दृष्टि से राजधानी क्षेत्र दिल्ली का परीक्षा परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई बोर्ड का लडकियों का परीक्षा परिणाम 92.15 प्रतिशत रहा है।
लडकियों ने परीक्षा परिणाम प्रतिशत में लडकों को पीछे छोड दिया है। लडकों का परीक्षा परिणाम 86.19 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए कुल छात्रों में से 157934 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 38686 है।