CBSE 12th Result 2019 : सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित, पीएम मोदी ने ट्वीट कर सफल छात्रों को दी बधाईयां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर सीबीएसई 12वीं में सफल छात्रों को बधाई दी है।;
CBSE 12th Result 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central secondary education board) ने आज कक्षा 12 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस बार सीबीएसई 12वीं रिजल्ट (CBSE 12th Result) में हंसिका शुक्ला (hansika karishma) और करिश्मा अरोड़ा दोनों यूपी की लड़कियों ने टॉप किया है दोनों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर सीबीएसई 12वीं में सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए मेरे सभी दोस्तों को बधाई, उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने अमूल्य सहयोग के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी धन्यवाद किया है।
सीबीएसई 12वीं में कुल 83.4 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं जिनमें 88.7 फीसदी लड़कियां और 79.9 फीसदी लड़के पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों का प्रतिशत लड़को की अपेक्षा अच्छा रहा है। लड़कों से इस बार भी 9 फीसदी लडकियां अधिक सफल हुए हैं।
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. My best wishes to them for their endeavours. Kudos also to their parents and teachers for the valuable support.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2019
इस बार सीबीएसई 12वीं क्लास परीक्षा के रिजल्ट में टॉप तीन में लड़कियों ने कब्जा किया है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 में पहली रैंक हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने हासलि की है और वहीं गौरांगी, ऐश्वर्या और भव्या ने 498 अंक प्राप्त दूसरी रैंक हासिल की है।
आपको बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे ने इस बार सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा पास की है, उसे सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 96.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में कुल 13 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 7,48,498 लड़के और 5,38,861 लड़कियां शामिल हुए थे। सीबीएसई का दावा है कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट जारी किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App