CBSE Board Exam 2019: परीक्षा केन्द्रों में सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Central board of education) यानी सीबीएसई (CBSE) ने इस बार 10वीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) यानी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 (CBSE Board Exam 2019) में बदलाव किया है।;
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Central board of education) यानी सीबीएसई (CBSE) ने इस बार 10वीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) यानी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 (CBSE Board Exam 2019) में बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थी सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर सीबीएसई डेट शीट 2019 (CBSE Date Sheet 2019) देख सकते हैं। इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical exam) 16 जनवरी 2019 और बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) 15 फरवरी 2019 से शुरू होंगी और दिव्यांग परीक्षार्थियों (divyang students) के लिए स्पेशल व्यवास्था (special arrangement) की है। पिछले साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) 5 मार्च से शुरू हुई थी।
सीबीएसई (CBSE) ने फैसला किया है कि दिव्यांग छात्रों (divyang students) के लिए इस बार अलग से परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे और दिव्यांग छात्र चाहे तो उनके लिए लेखक की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थी अपने लेखक से दो दिन पहले तक मिल सकता हैं।
10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को इस बार स्टडी लीव स्कूलों द्वारा नहीं दी जाएंगी, क्योंकि प्रैक्टिकल परीक्षा के तुरंत बाद ही लिखित परीक्षा शुरू प्रारंभ हो जाएंगी। स्कूल भी भी 15 जनवरी तक खुले रहेंगे और छात्रों के पास भी 15 जनवरी 2019 तक का समय ही रहेगा। इस लिए बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को को अभी से रिवाइज शुरू कर देना चाहिए।
इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षों का रिजल्ट जून 2019 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा मार्च 2019 और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 3 अप्रैल 2019 को समाप्त हो जाएंगी। इससे सीबीएसई को मूल्यांकन के लिए करीब 3 महीने का समय मिलेगा।
सीबीएसई के निर्देशों का पालन करने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को पालन करने के आदेश दे दिए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App