कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने रद्द की CBSE 10th बोर्ड परीक्षा, 12वीं की परीक्षाओं को जून तक टाला
बुधवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र की चली लंबी बैठक के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला किया गया है। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को जून माह के लिए स्थगित कर दिया गया है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षाओं को स्थगित करने और कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के लिए स्थिति की समीक्षा 1 जून को की जाएगी और उसके बाद संशोधित तिथियों की घोषणा की जाएगी। यह फैसला सरकार को देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लेना पड़ा है।
इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को समय पर आयोजित करना मुश्किल है। सीबीएसई की ऑफ़लाइन परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली थी। लेकिन लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। वहीं 12 वीं की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई के बीच पिछले एक हफ्ते से बैठक चल रही थी। इसी कड़ी में बुधवार को होने वाली बैठक में न केवल सीबीएसई पर विचार किया गया, बल्कि कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं पर एक समान नीति या दिशानिर्देश भी लाया गया है।
वहीं हाल ही में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता केंद्र से बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की अपील कर रहे थे। माता-पिता, बाल अधिकार निकाय, कई राज्य सरकारों ने भी केंद्र से अगले महीने ऑफलाइन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना पर पुनर्विचार करने के लिए समान अपील की थी। इसको मद्देनजर रखते हुए आज फैसला लिया गया है।