CBSE Board Exam Date Sheet 2024: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी, जानें कितने दिनों के लिए होगी परीक्षा

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा। यहां जानें कितने दिनों के लिए आयोजित होगी परीक्षा।;

Update: 2023-12-11 10:17 GMT

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जल्द जारी कर सकता है। सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर डेटशीट जारी की जाएगाी। बोर्ड इस महीने के अंत तक डेटशीट जारी कर सकता है।

CBSE Board Exam का कब आएगा एडमिट कार्ड

डेटशीट जारी करने के बाद सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। खबरों के अनुसार इस 31 दिसंबर 2023 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी हो सकती है। हालांकि सीबीएसई की ओर से आधिकारिक रूप से एडमिट कार्ड जारी करने की डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

CBSE Board की पिछले साल की परीक्षा

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 2023 की परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में जारी की गई थी और परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू की हुई थी। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी।

CBSE Board Exam Date Sheet ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिकक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 या 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।

एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब डेटशीट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें या फिर चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024 कितने दिनों के लिए होगी

सीबीएसई ने पुष्टि की कि 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने बताया कि ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक आयोजित की जाएगी और 10 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है। सीबीएसई आमतौर पर परीक्षा से लगभग 1 से 1.5 महीने पहले डेट शीट या टाइम टेबल जारी करता है। 

Also Read: Assistant Professor Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नहीं चाहिए नेट पास, यूपी में अब ऐसे होगी भर्ती

Tags:    

Similar News