CBSE: 12वीं की फिजिक्स परीक्षा 6 मार्च को, यहां पढ़िये बोर्ड के सैंपल पेपर, 90 फीसद से अधिक मार्क्स आने के चांस
सीबीएसई कक्षा की 12 की भैतिकी परीक्षा 6 मार्च 2023 से आयोजित होने जा रही है। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। सैंपल पेपर के लिए पढ़े डिटेल्स।;
CBSE: सीबीएसई कक्षा 12 की भैतिकी परीक्षा 6 मार्च 2023 से आयोजित होने जा रही है। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। 12वीं भैतिकी परीक्षा सुबह 10:20 से दोपहर 1:20 तक चलेगी। परीक्षा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं, जिससे छात्रों को तैयारी में मदद मिलेगी। छात्रों को सैंपल पेपर देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं। अगर इन सैंपल पेपर को सॉल्व कर लिया तो 90 फीसद से अधिक मार्क्स आने के चांस हैं।
सीबीएसई की 12वीं की भैतिकी परीक्षा में कुल 70 अंकों का ही पेपर हो रहा है। वहीं, प्रश्न पत्र में 5 सेक्शन होंगे। छात्रों को सभी सेक्शन में कम से कम 35 प्रश्नों को हल करना होगा। बता दें कि सेक्शन A में 1 अंक के 18 एमसीक्यू क्वेश्चन होंगे, सेक्शन B में 2 अंकों के 7, सेक्शन C में 3 अंकों के 5 प्रश्न होंगे। सेक्शन D में 5 अंकों के 3 लंबे प्रश्न होंगे और सेक्शन E में 2 केस स्टडी आधारित प्रश्न होंगे।
कैसे देखें सैंपल पेपर
सीबीएसई की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं
होमपेज पर सैंपल क्वेश्चन पेपर टैब खुल जाएगा
साल का चयन कर सैंपल पेपर देख लें
आप इस सैंपल पेपर को डाउनलोड भी कर सकते हैं