CBSE CTET 2020: सीबीएसई सीटेट परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
CBSE CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 आयोजित करने की तिथि की घोषणा कर दी है।;
CBSE CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 आयोजित करने की तिथि की घोषणा कर दी है। सीबीएसई सीटेट 2020 31 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को नियमित अपडेट के लिए ctet.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
सीटेट 2020 परीक्षा देश के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर की वरीयताओं को 7 से 16 नवंबर तक चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए सभी एहतियाती उपायों के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई ने अपनी परीक्षा केंद्रों की सूची में कुछ नए शहरों को भी जोड़ा है, जिनके नाम हैं, लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, भिलाई / दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर। , देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहाँपुर, सीतापुर और ऊधम सिंह नगर हैं।