CBSE CTET 2020: सीबीएसई सीटेट जुलाई परीक्षा 5 जुलाई को होगी आयोजित, जानें परीक्षा पैटर्न

CBSE CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 5 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 का आयोजन करेगा।;

Update: 2020-06-19 11:20 GMT

CBSE CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 5 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 का आयोजन करेगा। इस बीच सीबीएसई ने पिछले तीन सीटेट के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार दिसंबर 2018, जुलाई 2019 और दिसंबर 2019 के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों, पेपर 1 (मुख्य) और सभी सेटों के पेपर 2 वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2018 पेपर के लिए यहां क्लिक करें। 

सीबीएसई सीटेट जुलाई 2019 पेपर के लिए यहां क्लिक करें। 

सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 पेपर के लिए यहां क्लिक करें। 

सीबीएसई सीटेट जुलाई 2020 (CTET JULY 2020: एक्जाम पैटर्न

सीबीएसई सीटेट पेपर I (कक्षा I से V के लिए) परीक्षा ढाई घंटे की होगी, इसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य), गणित और पर्यावरण अध्ययन प्रश्न होंगे। यह परीक्षा कुल 150 की होगी प्रत्येक सेक्शन में 30 अंकों के 30 सवाल होंगे प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा।

सीबीएसई सीटेट पेपर II (कक्षा छठी से आठवीं के लिए) परीक्षा ढाई घंटे घंटे की होगी। इस परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य) के 30 सवाल 30 अंक के होंगे। भाषा I (अनिवार्य) और भाषा II (अनिवार्य) के तीस तीस सवाल होगें, वहीं 60 सवाल विषय से संबंधित होंगे। 

Tags:    

Similar News