CBSE CTET Result 2019: सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक

CBSE CTET Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जुलाई में आयोजित की गई सीटेट परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जाएगा।;

Update: 2019-07-16 04:48 GMT

CBSE CTET Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central secondary education board) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 परीक्षा का रिजल्ट (CBSE CTET Result) जल्द घोषित किया जाएगा। सीबीएसई सीटेट रिजल्ट 2019 (CBSE CTET results 2019) अगले महीने की 18 तारीख को घोषित किया जाएगा। सीबीएसई सीटेट 2019 रिजल्ट (CBSE CTET 2019 Result) जारी होने के आप सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आप अपना सीटेट रिजल्ट 2019 (CTET Results 2019) देख सकते हैं।

सीबीएसई सीटेट परीक्षा (CBSE CTET 2019) का 7 जुलाई (रविवार) को देश भर के विभिन्न शहरो में आयोजित हुई थी। सीबीएसई सीटेट (CBSE CTET) के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा 2019 का रिजल्ट (CTET Result) परीक्षा होने से 6 सप्ताह के अंदर घोषित कर दिया जाएगा, इसलिए माना जा रहा है कि सीटेट 2019 रिजल्ट अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।


 आपका बता दें कि सीबीएसई सीटेट की पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे चक चली थी, वहीं दूसरी शिफ्ट की 2.00 से 4.30 बजे तक चली थी। पहली में वे उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं और दूसरी शिफ्ट वे उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं।

सीबीएसई सीटेट के पेपर 1 और पेपर 2 में 150-150 अंक के सवाल पूछे गए थे। सीबीएसई सीटेट पेपर 1 के लिए 8 लाख 17 हजार 892 उम्मीदवारों ने और पेपर 2 के लिए 4 लाख 27 हजार 897 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वहीं दोनों पेपरों के लिए 8 लाख 38 हजार 381 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।


सीबीएसई सीटेट आंसर (CBSE CTET Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवारों सीटेट ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज गए CBSE CTET Result के लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डोओबी डालकर लॉगिन करना होगा।

स्टेप 4- इस के बाद सीटे रिजल्ट की आपके सामने खुल जाएगा, उसे आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News