CBSE ने बोर्ड परीक्षा को लेकर दी बड़ी हिदायत, ChatGPT के इस्तेमाल पर दिखाई नाराजगी
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है।;
CBSE Board Exam 2023 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। CBSE Board ने परीक्षा को लेकर छात्रों को कुछ खास दिशा-निर्देश दिए हैं। सीबीएसई ने परीक्षा में ChatGPT के इस्तेमाल पर साफ तौर पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर कोई छात्र इसका इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।
दरअसल, CBSE की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। इन्हें पूरी तरह नकलमुक्त बनाने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस साल बोर्ड की परीक्षा 7000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है। इस साल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए बोर्ड ने खास गाइडलाइंस जारी की है। बोर्ड ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बोर्ड ने पहले ही परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
अफवाह ना फैलाएं छात्र
बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा हॉल में चैटजीपीटी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए लगाया गया है। ChatGPT नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह दिए गए इनपुट के आधार पर सवाल का जवाब देता है। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि छात्र सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और संदेशों पर विश्वास न करें। छात्र किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 05 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी।