CBSE Practical Exam 2021: कोरोना वायरस से प्रभावित छात्रों फिर से आयोजित होगी पैक्टिकल परीक्षा

CBSE Practical Exam 2021:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Pactical Exam) शामिल होने का एक और मौका दिया है।;

Update: 2021-04-02 08:11 GMT

CBSE Practical Exam 2021:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित छात्रों के लिए एक उपयुक्त समय पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Pactical Exam) को फिर से करने के लिए कहा है। सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं के जो छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उन्हें 11 जून से पहले एक और मौका मिलेगा।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सनम भारद्वाज (Sanyam Bhardwaj) ने कहा कि अगर कोई छात्र कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) होने के कारण या परिवार के किसी सदस्य के परीक्षण पॉजिटिव होने की वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो स्कूल 11 जून तक ऐसे छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेगा। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं मई-जून में निर्धारित हैं जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाली हैं।

Tags:    

Similar News