सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक करेगा घोषित

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन अपने रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई तक कर देगा। 1 से 15 जुलाई के बचे हुए बोर्ड एग्जाम को रद्द करने के बाद बोर्ड ने कहा है कि अपने असेसमेंट स्कीम के आधार पर वो ये रिजल्ट जारी करेगा।;

Update: 2020-06-27 02:12 GMT

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन अपने रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई तक कर देगा। 1 से 15 जुलाई के बचे हुए बोर्ड एग्जाम को रद्द करने के बाद बोर्ड ने कहा है कि अपने असेसमेंट स्कीम के आधार पर वो ये रिजल्ट जारी करेगा। 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके परिणाम उसी आधार पर तैयार होंगे।

जिन विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, उनके लिए तैयार की गई योजना के आधार पर नतीजे तैयार किए जाएंगे। सीबीएसई पूरी कोशिश कर रहा है कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाए ताकि छात्र देश और विदेश के शैक्षणिक संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।

Tags:    

Similar News