CG Police Jobs 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती के लिए नोटिस जारी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

CG Police Jobs 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती के लिए 6000 से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।;

Update: 2023-10-05 12:34 GMT

CG Police Jobs 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। दरअसल, सीजी पुलिस ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए प्रारूप के अनुसार अपना फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव नहीं किया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 20 अक्टूबर 2023 से शुरू किए जाएंगे और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2023 है।

CG Police Jobs 2023: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पद पर केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा। यहां आप इस नोटिफिकेशन और भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं। उम्मीदवार ये जान लें कि 20 अक्टूबर, 2023 को आवेदन सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी और 30 नवंबर, 2023 को रात 12 बजे तक अप्लाई कर पाएंगे।

CG Police Jobs 2023: आवेदन करने के लिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का पद के अनुसार, 5वीं, 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य है। बात अगर आयु सीमा करें, तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 साल निर्धारित की गई है। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। बाकी फिजिकल मेजरमेंट भी इस भर्ती में शामिल हैं। जिसे पूरा करना उम्मीदवारों के लिए जरूरी है। चयनित होने पर महीने की सैलरी 19500 रुपये दिया जाएगा।

CG Police Jobs 2023: कितनी होगी फीस

इस भर्ती के माध्यम से 6000 से अधिक कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया में कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और ट्रेड के पद को शामिल किया गया है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 125 रुपये देने होंगे। बता दें कि कांस्टेबल जीडी के 5000 से अधिक पदों को शामिल किया गया है।

Also Read: 5 अक्टूबर को भी मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें इसका कारण 

Tags:    

Similar News