Cg Patwari Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यापम के 301 पटवारी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Cg Patwari Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यापम के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती। देखें डिटेल्स...;

Update: 2023-02-18 06:31 GMT

Chhattisgarh Patwari Recruitment 2023: राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के होनहार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए CG Vyapam Patwari में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के तहत पटवारी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चलाई जा रही है।

CG Patwari के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Chhattisgarh Professional Examination Board के तहत निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे लास्ट डेट से पहले पूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भर सकते हैं। Cg Vyapam Chhattisgarh Patwari Recruitment से जुड़ी सभी विभागीय विज्ञापन , आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सीजी पटवारी जॉब सिलेबस, सीजी पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Government Jobs In Chhattisgarh Patwari Notification

Department

राजस्व विभाग छत्तीसगढ़

Jobs Board

छत्तीसगढ़ व्यापम

Post Name

 पटवारी

Total Post

301 पद

Experience

फ्रेशर एवं अनुभवी

Salary

5200 – 20200/- रुपये

Job Category

 Cg Sarkari Naukri

Apply Mode

 ऑनलाइन

Exam

ऑफलाइन

Exams Level

 राज्य स्तरीय

Language

 हिंदी / अंग्रेजी

Industry

राजस्व विभाग

Location

 छत्तीसगढ़

CG Patwari Recruitment Post Details :- इस भर्ती के माधयम से आयोग में 301 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता विवरण

12वीं / कंप्यूटर डिप्लोमा / ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा विवरण

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

आवेदन शुल्क विवरण

वर्ग का नाम

शुल्क

सामान्य :-

350/-

अन्य पिछड़ा वर्ग :-

250/-

अनु. जाति / अनु. जनजाति :-

200/-

गवर्नमेंट जॉब के लिए जरूरी दस्तावेज

» शिक्षा प्रमाण पत्र

» वोटर आईडी कार्ड

» आधार कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पैन कार्ड

» जाति प्रमाण पत्र

» निवास प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि प्रमाण पत्र

» पासपोर्ट साइज फोटो

» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

» अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1. नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन पर क्लिक कर विभागीय विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

2. इसके बाद छग व्यापम पटवारी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सीजी पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन होगी।

5. ओपन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।

6. अब आपको दस्तावेज एवं भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

7. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

8. अब आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

9. अब भविष्य के लिए एक कॉपी प्रिंट कर लें/पीडीएफ फाइल सेव कर लें।

चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी नौकरी 2023 की पूरी चयन प्रक्रिया नीचे दिखाई गई है, जिसमें विभाग द्वारा प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

01. लिखित परीक्षा

02. मेडिकल टेस्ट

03. दस्तावेज सत्यापन

Tags:    

Similar News