CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, जानें डेट

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित कर दी है।;

Update: 2021-05-18 11:45 GMT

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10 का रिजल्ट 19 मई को सुबह 11.00 बजे सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा राज्य में कोविड की दूसरी लहर के बीच स्थगित कर दी गई थी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक नया मूल्यांकन मानदंड पेश किया गया था और इसके आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। राज्य की नई मूल्यांकन नीति के अनुसार नियमित छात्र जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा या परियोजनाओं के लिए उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक दिए जाएंगे।

कक्षा 10 के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए हैं। अत: प्रत्येक थ्यौरी विषय में 75 में से अधिकतम 72 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार अतिरिक्त विषयों की थ्योरी परीक्षा के लिए 30 में से अधिकतम 29 दिए जा सकते हैं और 70 में से 68 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे।

लगभग 4.61 लाख छात्रों को कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकृत किया गया था, जिन्हें कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच टाल दिया गया था।

Tags:    

Similar News