CGPEB Admit Card 2019: CG Pre B.ed और Pre D.el.Ed के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
CG Pre B.ed Pre D.el.ed 2019: छत्तीसगढ़ प्रफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने सीजी प्री बीएड 2019(CG Pre B.Ed 2019) और सीजी डीएलएड 2019(CG D.El.Ed 2019 ) प्रवेश परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।;
CG Pre B.ed Pre D.el.ed 2019: छत्तीसगढ़ प्रफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने सीजी प्री बीएड 2019(CG Pre B.Ed 2019) और सीजी डीएलएड 2019 (CG D.El.Ed 2019 ) प्रवेश परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे सीजीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर अपना सीजीपीईबी एमडिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी प्री बीएड 2019(CG Pre B.Ed 2019) और सीजी डीएलएड 2019(CG D.El.Ed 2019) प्रवेश परीक्षा 7 जून को अलग-अलग शिफ्ट में राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीजी प्री बीएड 2019 परीक्षा (CG BED 2019) सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं सीजी डीएलएड 2019 परीक्षा (CG d.el.ed 2019) परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सीजीपीईबी प्री बीएड 2019 CGPEB Pre b.ed Admit Card और सीजीपीईबी डीएलएड 2019 (CG CGPEB Pre D.EL.Ed 2019) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ अपने साथ लेकर जरूर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा।
सीजी बीएड और डीएडएड 2019 (CG Pre B.ed Pre D.el.ed 2019) प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले छात्र सीजीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर "Download Admit Card of Pre B.Ed & Pre D.El.Ed (BDED) Entrance Examination 2019" लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. नई विंडो खुलेगी, उसमें छात्र अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 4. अंत में आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App