सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, psc.cg.gov.in से करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवेदन आज यानि शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं। अभ्यर्थी 27 जून से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।;
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवेदन शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं। अभ्यर्थी 27 जून से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन में सुधार का भी मौका मिलेगा। आवेदन करने वाले परीक्षार्थी 30 जुलाई दोपहर 12 बजे से 6 अगस्त को रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 6 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा। आवेदक केवल एक बार ही त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
242 पदों पर होनी है नियुक्ति
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से 242 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभकि परीक्षा 9 फरवरी काे आयोजित की गई थी। प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा ली गई थी। छत्तीसगढ़ लोक आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदक अपने घर पर उपलब्ध इंटरनेट अथवा किसी भी प्रकार के सायबर कैफे से भी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग खाते के माध्यम से शुल्क भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे आवेदन करने के पहले अपनी वर्तमान फोटो और हस्ताक्षर की एक स्केन प्रति तैयार रखें।