Chandigarh JBT Recruitment 2023: जे.बी.टी के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
Chandigarh JBT Recruitment 2023: चंडीगढ़ में जे.बी.टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।;
Chandigarh JBT Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ ने जे.बी.टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल यानी 31 अक्टूबर, 2023 तक का समय है। जो उम्मीदवार जूनियर बेसिक टीचर्स (जे.बी.टी) पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस इस बात का ध्यान रखें कि कल के बाद आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा।
Chandigarh JBT Recruitment के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ डीएलएड या बीएड डिग्री होनी भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
Chandigarh JBT Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर Link for apply online for the post of JBTs के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करें।
अब फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
अंत में भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें या फिर जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Chandigarh JBT Recruitment के लिए आवेदन फीस
आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस के रूप में पे करनी होगी। एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये फीस तय की गई है। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के द्वारा करना होगा।