Changes In The Pharmacy System: फार्मेसी सेक्टर में बदलाव के लिए लिया गया बड़ा फैसला, जारी किया गया गैजेट
Changes In The Pharmacy System: फार्मेसी सेक्टर में हो रहे बदलाव के लिए भारत सरकार द्वारा गैजेट घोषित कर दिया गया है। नीचे पढ़िये बदलाव करने के उद्देश्य...;
Changes In The Pharmacy System: फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा फार्मेसी एजुकेशन सिस्टम में बड़ा एक बदलाव किया गया है। देशभर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी और फार्मेसी कॉलेज में इस एकेडमिक ईयर से प्रोफेसर और स्टूडेंट्स आधार कार्ड के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। फार्मेसी एजुकेशन में किए गए इस बदलाव का उद्देश्य फर्जी स्टूडेंट्स और प्रोफेसर को कॉलेज और एकेडमिक से दूर रखना है।
Changes In The Pharmacy System: फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य फर्जी या डुप्लीकेट फार्मेसी स्टूडेंट्स और प्रोफेसर की समस्या से छुटकारा पाना है। अगर कोई फर्जी पाया जाता है, तो उस पर फार्मेसी एक्ट के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रमुख मोंटू पटेल ने कहा कि फार्मेसी में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ये बदलाव जरूरी था। फर्जी प्रोफेसर सिस्टम से दूर होंगे, जिससे फार्मेसी के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी।
Changes In The Pharmacy System: ऐसे होगा वेरिफिकेशन
फार्मेसी सेक्टर में हो रहे बदलाव के लिए गैजेट घोषित कर दिया गया है। जारी गैजेट के अनुसार फार्मेसी के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स और प्रोफेसर को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा।
Also Read: Nursery Admission Benefits For EWS: ऐसे बनाएं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, जानें फायदे