CISCE ICSE ISC Time Table 2020: सीआईएसई आईसीएसई आईएससी टाइम टेबल हुआ जारी, cisce.org से करें डाउनलोड

CISCE ICSE ISC Time Table 2020: सीआईएसई आईसीएसई आईएससी टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिया गया है।;

Update: 2019-12-05 13:36 GMT

CISCE ICSE ISC Time Table 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने वर्ष 2020 के लिए आईसीएसई और आईएससी परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जारी कर दिया है। जिन छात्रों सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाकर सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी 2020 शेड्यूल चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकेंडरी एजुकेशन 2020 परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, पहला पेपर 27 फरवरी को अंग्रेजी पेपर I का आयोजित होगा। आईसीएसई परीक्षा 2020 का अंतिम पेपर 30 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा जो कि बायोलॉजी, साइंस पेपर 3 का होगा। सीआईएससीई आईसीएसई 2020 परीक्षाएं एक दिन में एक ही आयोजित होगी लेकिन कुछ परीक्षाएं 9.00 बजे से शुरू होगी और कुछ परीक्षाएं 11.00 बजे से शुरू होगी।


सीआईएससीई आईएससी 2020 की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी इस दिन आईएससी परीक्षा में होम साइंस (पेपर 2) प्लानिंग का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षाएं 31 मार्च 2019 तक चलेंगी। सीआईएससीई आईएससी 2020 परीक्षाएं 9.00 बजे से और दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगी।

सीआईएससीई आईसीएसई टाइम टेबल 2020

विषय

तारीख 

 इंग्लिश पेपर-1 

27 फरवरी  2020

 इंवायरमेंटल साइंस 

28 फरवरी 2020

    गणित 

3 मार्च 2020

 इंग्लिश पेपर-2

6 मार्च 2020

इतिहास और नागरिक शास्त्र 

11 मार्च   2020

साइंस पेपर-1 (फिजिक्स)

13 मार्च 2020

साइंस पेपर-2 (केमेस्ट्री)

16 मार्च 2020

भूगोल 

20 मार्च 2020

हिन्दी

26 मार्च 2020

इकोनॉमिक्स 

27 मार्च 2020

साइंस पेपर-3 (बायोलॉजी)

30 मार्च 2020  

राममोहन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल और आईएससी के लिए स्कूलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजॉय विश्वास ने कहा कि इस साल परीक्षा का समय छात्रों को प्रत्येक परीक्षा से पहले खुद को तैयार करने के लिए बहुत समय देगा। ताकि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिल सके, हो सकता है कि इसके लिए आईएससी की तारीख को कुछ दिनों के लिए आगे रखा जाए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News