CMHO Jashpur Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में निकली नौकरी, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
CMHO Jashpur Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर वैकंसी विकली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नीचे इस भर्ती का विवरण दिया गया है।;
CMHO Jashpur Recruitment 2022: जिला जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों एवं नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में डेंटल सर्जन की कमी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों एवं डेंटल सर्जन की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें। बता दें की आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों का विवरण Post Details :-
• भर्ती विभाग का नाम – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर छग.
• भर्ती पद का नाम – सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन
• कुल पदों की संख्या – 03 पद
• आवेदन मोड – ऑफ लाइन
• नौकरी की श्रेणी – अंशकालीन भर्ती
• नौकरी स्थान – जशपुर, छत्तीसगढ़
• ऑफिसियल साइट – https://jashpur.nic.in/
रिक्तियों का विवरण Chief Medical & Health Officer District Jashpur Jobs Details –
स्वास्थ्य संसथान जिला / विकासखंड | पद का नाम | पद संख्या |
जिला जशपुर हेतु | 01. सर्जन 02. स्त्री रोग विशेषज्ञ | 01 पद 01 पद |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना हेतु | 03. डेंटल सर्जन | 01 पद |
योग – | कुल 03 पद |
शैक्षणिक योग्यताएँ/ Qualifications :-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से MBBS / BDS की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
आयु – सीमा –
उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करें –
आवेदक की न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु : 70 वर्ष
अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-
1. आधार कार्ड
2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. मोबाइल नंबर
4. ईमेल आईडी एड्रेस
5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
6. उच्च योग्यता ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
CMHO Jashpur Vacancy 2022-23 आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट में जाना है
- इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना JASHPUR VIGYAPAN दिख जायेगा
- डाउनलोड करके अध्ययन करें
- आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है, जैसे –आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम में अपना भरे हुए को फॉर्म को फोटो कॉपी वाले दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेजें।
वेतनमान Salary :-
Indian Rupees INR. Monthly Basis,
Minimum: 25,000/-
Maximum: 1,32,000/-