COVID-19 Recruitment 2021: वेस्ट बंगाल में स्टाफ नर्स, जीडीएमओ समेत कई पदों पर वॉक-इन, जानेंं डिटेल्स
COVID-19 Recruitment 2021: स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांकुरा, पश्चिम बंगाल ने दो महीने के लिए अनुबंध के आधार पर कोविड -19 स्वयंसेवकों (चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ डॉक्टर, तकनीशियन, नर्सिंग कर्मियों) की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है।;
COVID-19 Recruitment 2021: स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांकुरा, पश्चिम बंगाल ने दो महीने के लिए अनुबंध के आधार पर कोविड -19 स्वयंसेवकों (चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ डॉक्टर, तकनीशियन, नर्सिंग कर्मियों) की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 जून को सुबह 11 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पदों विवरण:
लैब तकनीशियन (कोविड-19 अस्पताल) - 6 पद
सीसी तकनीशियन (कोविड-19 अस्पताल) - 6 पद
स्टाफ नर्स (कोविड-19 अस्पताल) - 52 पद
मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी (कोविड-19 अस्पताल) - 14 पद
मेडिकल ऑफिसर सीसीयू/एचडीयू (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 5 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर- मेडिसिन (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर रेस्पिरेटरी मेडिसिन (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर एनेस्थीसिया (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 4 पद
आयु सीमा :
तकनीशियन और स्टाफ नर्स के पदों के लिए 1 जनवरी, 2021 तक 40 वर्ष
चिकित्सा अधिकारियों और विशेष चिकित्सा अधिकारियों के पद के लिए 1 जनवरी, 2021 तक 60 वर्ष
चयन प्रक्रिया: चयन योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
स्थान: सीएमओएच कार्यालय, बांकुरा जिला का मीटिंग हॉल