Bihar Police Constable के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Bihar Police Constable Bharti: बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जल्द ही इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।;
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि बिहार पुलिस में 21391 कांस्टेबलों की भर्ती निकाली गई है। ऐसे में लंबे समय से बिहार पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसके लिए उन्हें सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे बताई गई हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी विस्तार से अवश्य पढ़ लें।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी। साथ ही इसके लिए एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं पास यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan में Peon के हजारों पदों पर होगी भर्ती, इस दिन जारी होगा नोटिस
उम्र सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। वहीं उम्र में छूट मानदंडों के अनुसार दी जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
वेतनमान (Salary)
फाइनल चयनित हुए उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के स्तर का होने वाला है। पहले लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा सिर्फ फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाइंग होगी। वहीं, लिखित परीक्षा में 30 फीसद से कम नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किया जाएगा।