CSBC : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख हुई जारी, जानें कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
CSBC Bihar Police Constable Exam Date : बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही ( csbc bihar police excise constable exam ) के 76 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर ही है।;
CSBC Bihar Police Constable Exam Date : बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही ( csbc bihar police excise constable exam ) के 76 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर ही है। यह भर्ती परीक्षा अगले महीने 16 अक्टूबर को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे ही परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थी अपने-अपने एडमिट कार्ड को 30 सितंबर से आयोग की ऑफिशिल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी लेकर जाना होना तभी उन्हें परीक्षा केंद्र पर एंट्री मिलेगी। यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर आवेदन-पत्र के स्वरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खींचा हुआ) वीक्षक के पास जमा करेंगे।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है एडमिट कार्ड
अगर अभ्यर्थी किसी कारणवश ऑनलाइन मोड में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है, तो परेशान न होए आप 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से अपने आवेदन-पत्र ले सकते है।
कैटेगरी वाइज सीट
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे से 40 पद अनारक्षित हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 07
अनुसूचित जाति के लिए 05
अनुसूचित जनजाति के लिए 03
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 06, पिछड़ा वर्ग के लिए 13
पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 1 पद अनारक्षित है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे उनका चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा। दोनों परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद पर चुन लिया जाएगा।
कैसा होगा परीक्षा पत्र
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । इसमें अभ्यर्थियों से 100 सवाल पूछे जाएंगे, सभी सवाल एक-एक अंकों के होगे। इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करना जरूरी है, जिन उम्मीदवारों के अंक 30 फीसदी से कम होगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जाएगा।