CSBC Constable Exam 2022: परीक्षा के दौरान कांख में ब्लूटूथ लगाकर नकल कर रहा था अभ्यर्थी, अब तक 292 गिरफ्तार

मद्यनिषेध सिपाही परीक्षा के दौरान नकल करना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ गया। मद्यनिषेध सिपाही बनने के चक्कर में कदाचार करने के आरोप में 292 अभ्यर्थियों को जेल की हवा खानी पड़ी है।;

Update: 2022-10-17 11:08 GMT

CSBC Bihar Police Constable: केन्द्रीय चयन पर्षद ने मद्य निषेध सिपाही के पद पर वैकेंसी निकाली। जिसकी परीक्षा बीते रविवार को आयोग द्वारा आयोजित की गई, लेकिन वर्दी के शौक ने इन अभ्यर्थियों को जेल पहुंचा दिया। राज्य के विभिन्न केंद्रों से परीक्षा में नकल कराने वाले अभ्यर्थियों की धर पकड़ की गई है। सिपाही बनने के चक्कर में कई अभ्यर्थियों ने नकल का सहारा लिया, लेकिन उनकी होशियारी उनको महंगी पड़ गई। परीक्षा के दौरान नकल करने के जुर्म में करीब 292 अभ्यर्थियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है। राज्य के स्थानीय थानों में इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी को जेल में डाल दिया गया है। सबसे ज्यादा आरोपी भागलपुर से पकड़े गए हैं। अकेले भागलपुर से 78 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

कांख (Armpits) में ब्लूटूथ लगाकर बाथरूम में कर रहे थे बात

अब तक तो आपने कान में ब्लूटूथ लगाकर चोरी करने की खबर सुनी होगी। लेकिन नकल का एक अजीबो-गरीब मामला कैमूर से सामने आया है। जहां एक अभ्यर्थी ने चोरी करने का एक अनोखा पैंतरा ढूंढ निकाला। यह शख्स अपने कांख में ब्लूटूथ लगा कर परीक्षा भवन में आया था। ताकि वे एग्जाम में चोरी कर सके। कांख में ब्लूटूथ लगा कर आया यह अभ्यर्थी बाथरूम में जाकर बात कर रहा था। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुछ आवाज सुनाई दी। जिसके बाद शख्स की छानबीन की गई तो उसके कांख (Armpits) से ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) बरामद किया गया। वहीं बक्सर में मद्यनिषेध सिपाही परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के चार आरोपियों को आरा से गिरफ्तार किया गया है।

केन्द्रीय चयन पर्षद के अनुसार, मद्य निषेध सिपाही के 76 पदों के लिए रविवार को राज्य के 18 जिलों के 156 केंद्रों पर हुई लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें कुल 98,870 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, लिखित परीक्षा के दौरान नकल के करीब 292 मामले सामने आए। चोरी करने के आरोप में पकड़े गए अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। गिरफ्तार करने के बाद इन आरोपी अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित (Disqualified) कर दिया गया है।

इन आरोपियों के पास से ब्लूटूथ और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पर्षद के मुताबिक, भागलपुर में 78, बक्सर में 76, नालंदा में 40, गया में 30, पटना में 24,सीवान में 20 और अन्य जिलों से ऐसे कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पर्षद ने दावा किया है है कि मद्य निषेध सिपाही की लिखित परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सही तरीके से सम्पन्न हुई है। किसी भी जिले के डीएम द्वारा पेपर लीक से संबंधित कोई सूचना सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News