CSPGCL Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पावर विभाग ने अप्रेंटिस पदों के 164 सीटों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों के लिए अधिकारिक सूचना जारी की है। इसके तहत 164 पदों पर भर्ती की जा रही है।;

Update: 2023-01-17 09:02 GMT

CSPGCL Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पावर विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पावर विभाग भर्ती के अंतर्गत कुल 164 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर  भर्ती कर सकते है। सीएसपीजीसीएल (CSPGCL) भर्ती से जुड़ी सभी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आवेदन कैसे करे, आवेदन शुल्क कितना लगेगा, इसकी अंतिम तिथि क्या है इत्यादि सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं। 

CSPGCL Recruitment 2023 का विवरण

विभाग का नाम

 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

पद का नाम

अप्रेंटिस ( Apprentice)

कुल पदों की संख्या 

164

श्रेणी

 स्टेट गवर्नमेंट जॉब ( government jobs)

नौकरी स्थान

 छत्तीसगढ़

विभागीय वेबसाइट

 https://www.cseb.gov.in



CSPGCL Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तारीख

(CSPGCL)2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्लोमा व ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 164 पदों पर भर्ती किया जा रहा है। इस पद के लिए उम्मीदवार को 3 जनवरी 2023 से 3 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन की तारीख नीचे सारणी में दी गई है।

CSPGCL Recruitment 2023 notifications Date

03/01/2023

CSPGCL online registration Start Date

03/01/2023

CSPGCL registration Last Date

03/03/2023

CSPGCL पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

CSPGCL अप्रेंटिस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

बीसीए, बीबीए, बीएससी, बीटेक, बीई डिप्लोमा

CSPGCL भर्ती की चयन प्रक्रिया

CSPGCL अप्रेंटिस पद के लिए चयन प्रक्रिया 

 लिखित परीक्षा, इंटरव्यू मेडिकल जांच

CSPGCL अप्रेंटिस में पदों की संख्या

पद का नाम

 कुल पदों की संख्या

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों की संख्या

 67

 डिप्लोमा 

 67

ग्रेजुएट जनरल अप्रेंटिस 

 30

कुल पोस्ट  

164

CSPGCL Recruitment 2023 वेतन

8000-9000/ प्रतिमाह

CSPGCL पदों के भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करें-

उपर बताए गए पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार CSPGCL की अधिकारिक वेबसाइट cspc.co.in के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस पद के लिए अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 तक है। आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News