CTET Admit Card 2019: सीटेट जुलाई 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

CTET Admit Card 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी - CTET) 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।;

Update: 2019-06-22 05:59 GMT

CTET Admit Card 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी - CTET) 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीटेट 2019 (CTET 2019) के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना सीटेट 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड (CTET Admit Card 2019 Downlod) कर सकते हैं।

सीटेट परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को एग्जाम दो सेशन में सीबीएसई द्वारा किया जाएगा। पहला पेपर कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए और वहीं दूसरा पेपर कक्षा छठवीं से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए आयोजित होता है। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे के बीच चलेगी।

आपको बता दें सीबीएसई सीटेट परीक्षा देश के 97 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगी। पटना और गुवाहाटी से अधिक उम्मीदवारों आवेदन किया है इसलिए इस वर्ष असम और बिहार के राज्यों में अधिक शहरों को जोड़ा गया है।

सीटेट एडमिट कार्ड 2019 (CTET Admit Card 2019): इन स्टेप्स करें डाउनलोड

स्टेप 1. उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए हुए Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद Download Admit Card through Application Number and Date of Birth लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर संबिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर आ जाएगा, डाउनलोड कर लें। इसे परीक्षा साथ लेकर पहुंचे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News