CTET Answer Key 2021: सीटेट आंसर की ctet.nic.in पर इस दिन हो सकती है जारी, जानें...

CTET Answer Key 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) की आंसर की 2021 अब किसी भी दिन जारी की जा सकती है।;

Update: 2021-02-15 06:58 GMT

CTET Answer Key 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) की आंसर की 2021 अब किसी भी दिन जारी की जा सकती है। क्योंकि पिछले रुझानों के मुताबिक सीबीएसई द्वारा सीटेट आंसर की 15 से 20 दिनों के बीच जारी की जाती है। इस लिए उम्मीद लगाई जा रही है कि सीटेट आंसर की 2021 15 से 20 फरवरी 2021 के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि सीबीएसई ने आंसर की जारी करने की तारीख की ऑफिशियिल घोषणा नहीं की है।

सीबीएसई ने 31 जनवरी 2021 को पूरे भारत में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक करते रहें, क्योंकि CTET आंसर की इस वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

सीबीएसई सीटेट आंसर की जारी करने के बाद उस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौके देगा। सीटेट रिजल्ट 2021 सीटेट परीक्षा तिति से 6 सप्ताह के भीतर घोषित होने की उम्मीद है। सीटेट की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीटेट परीक्षा की ओएमआर शीट और आंसर की को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार उसे समय रहते डाउनलोड कर सकते हैं।

एक मीडिया ने अपने सूत्रों से बताया है कि इस बार सीबीएसई द्वारा डिजी लॉकर (Digi Locker) के माध्यम से सभी उम्मीदवारों को डिजिटल मार्क शीट और सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार सीटेट आवेदन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर अपने और पात्रता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।  

Tags:    

Similar News