CTET December 2019 Last Date : सीटेट दिसंबर परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आज, ctet.nic.in से ऐसे करें आवेदन
CTET December 2019: सीटेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया वे योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.inके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।;
CTET December 2019: केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम आज यानि 18 सितंबर 2019 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक सीटेट दिसंबर परीक्षा 2019 (CTET December Exam 2019) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर अंतिम तिथि से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सीटेट दिसंबर 2019 फॉर्म भरने और जमा करने की आवश्यकता है, जबकि वे 23 सितंबर तक शुल्क का भुगतान जारी रख सकते हैं। सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 परीक्षा 8 दिसंबर को देश के 110 शहरों में आयोजित होगी।
सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019): ऐसे करें आवेदन
चरण 1: CTET आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर CTET December 2019 Application Form लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उनके नए पंजीकरण के तहत 'आवेदन' पर क्लिक करें, अन्यथा साइन-इन पर क्लिक करें
चरण 4: विवरण भरें और रजिस्टर करें, फिर क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन करें
चरण 5: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।
चरण 5: अंत में उम्मीदवार फीस भुगतान करें।
चरण 6: उम्मीदवार सीटेट दिसंबर 2019 फॉर्म को सेव कर दे और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019): फीस
सीटेट दिसंबर दोनों पेपरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपए और एक पेपर के लिए 700 रुपए का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 350 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए का भुगतान करना होगा।
सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019): परीक्षा पैटर्न
परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, भाग I परीक्षा उन शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं और जो पेपर 2 उत्तीर्ण करते हैं, वे कक्षा 6 से 7. तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। दोनों परीक्षाएं 2.5 घंटे की अवधि की होंगी। और हर सही उत्तर के लिए एक चिह्न होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App