CTET Answer Key 2019: सीटेट दिसंबर आंसर की आज होगी जारी, ctet.nic.in से करें चेक
CTET Answer Key 2019: सीटेट दिसंबर आंसर की 2019 जारी होने के बाद उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर पाएंगे।;
CTET Answer Key 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 आंसर की आज यानी 21 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार सीटेट 2019 (CTET 2019) में उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर से आंसर की चेक कर सकेंगे।
8 दिसंबर 2019 को पूरे देश के 110 शहरों में सीबीएसई सीटेट 2019 का आयोजन किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए 28 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
सीटेट दिसंबर आंसर की 2019 के किसी भी उत्तर पर किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति आपत्ति है तो वह निर्धारित समय तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है, इसके लिए उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने के लिए फीस का भी भुगतान करना होगा।
सीटेट दिसंबर आंसर की 2019 (CTET December Answer Key 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1: CTET आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो 'CTET Answer Key 2019' बारें में बताता है।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर आपका नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
चरण 4: लिंक पर क्लिक करें और आंसर की स्क्रीन पर दीख जाएगी
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
सीटेट 2019 परीक्षा की आंसर की के साथ ओएमआर शीट भी सीटेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके लिए वेबसाइट पर एक पब्लिक नोटिस जारी किया जाएगा। उम्मीदवार दिए गए निर्धारित समय में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिए सीटेट प्रमाणपत्र न्यूनतम पात्रता है। एक बार जब उम्मीदवार को प्रमाण पत्र मिल जाता है, तो वह केवीएस, एनवीएस सेना शिक्षक, ईआरडीओ, आदि जैसे विभिन्न स्कूलों द्वारा जारी शिक्षक रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि सीटेट प्रमाणपत्र 2019 को प्राप्त करना इतना आसान नहीं है। अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App