CTET July 2021: सीटेट जुलाई परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें डिटेल्स
CTET July 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 जुलाई का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है।;
CTET July 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 जुलाई का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई सीटेट जुलाई 2021 20 जून तक जारी किया जा सकता है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 जुलाई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की ऑललाइन प्रक्रिया विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
सीटेट जुलाई 2021 परीक्षा के लिए वे उम्मादवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्था स्नाकोत्तर की डिग्री पूरी की हो या स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दी हों।
सीटेट जुलाई 2021: संभावित तारीख
ऑफिशियल नोटफिकेश जारी होने की तिथि - जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - जुलाई 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - परीक्षा तारीख से एक सप्ताह पहले
रिजल्ट घोषित होने की तिथि दिसंबर 2021 तक
सीटेट 2021: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
चरण 1. सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध सीटेट जुलाई 2021 अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3. अपना पर्सनल डिटेल्स डालकर समबिट करना होगा।
चरण 4. आवेदन फीस का भुगतान करें और समबिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सीटेट के बारे में
सीटेट (CTET) एक कॉमन परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारत के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के लिए पात्र माना जाता है।
सीटेट की परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो कक्षा एक से 5वीं तक पढ़ाने के इच्छुक होते हैं जबकि दूसरा पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक होते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहलील बार परीक्षा जुलाई में आयोजित होती है और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित होती है।