CUET PG 2022: NTA ने छात्रों को सीयूईटीपीजी के आवेदन में सुधार करने का दिया एक और मौका, केवल इन विवरणों में ही कर सकेंगे संशोधन
CUET PG 2022 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों की घोषणा के बावजूद कई उम्मीदवारों की मांग पर सीयूईटी पीजी 2022 के आवेदन में सुधार हेतु अप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से ओपेन की है।;
CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी 2022 की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा का आयोजन और नतीजों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन इसके बानजूद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार करने का एक और अवसर दिया है। एजेंसी ने बुधवार, 28 सितंबर 2022 को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कई उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2022 आवेदन में सुधार का मौका देने के लिए गुजारिश की थी। जिसके बाद उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को एक बार फिर से ओपेन की गई है। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना हो वे 30 सितंबर 2022 की रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
CUET PG 2022: ऐसे करें सीयूईटी पीजी आवेदन में सुधार
जिन उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी पीजी 2022 आवेदन में सुधार करने की आवश्यकता महसूस हो रही है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार सकते है।
- उम्मीदवार सबसे पहले आयोग के पोर्टल cuet.nta.nic.in पर विजिट करें
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करें
- अब उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए आवेदन में जरूरी संशोधन कर सकेंगे।
हालांकि, उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने के लिए एनटीए द्वारा निर्धारित की गई शुल्क का भी भुगतान करना होगा, तभी संशोधन लागू हो पाएगा। आवेदन शुल्क के भुगतान की जानकारी उम्मीदवारों को सुधार के समय बदले गए विवरणों के अनुसार ही दी जाएगी।
CUET PG 2022: केवल इन विवरणों में ही हो सकेंगे संशोधन
उम्मीदवारों को सूचित कर दे कि एनटीए द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन में साफ बताया गया है कि, सीयूईटी पीजी 2022 के आवेदन में सुधार या संशोधन की अनुमति केवल कुछ ही विवरणों के लिए दी है। नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपने नाम, माता के नाम, पिता के नाम, जन्म-तारीख, जेंडर, कैटेगरी, पीडब्ल्यूडी और पसंद के विश्वविद्यालय में ही संशोधन कर पाएंगे।