CUET-UG 2022: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड और शेड्यूल जल्द होगा जारी, जानिए डिटेल्स
CUET-UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) 15 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित करेगी।;
CUET-UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) 15 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित करेगी। विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड और पूरा शेड्यूल जल्द ही एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा।
एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा भारत भर के 554 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। यूजी परीक्षा के लिए, 9.5 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो आवेदकों की संख्या के मामले में एनईईटी के बाद दूसरी सबसे बड़ी स्नातक प्रवेश परीक्षा है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी अनिवार्य है। कई अन्य सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों ने भी इसके साथ जाने का फैसला किया है।