CUET UG 2022 परीक्षा की कटऑफ इस साल ज्यादा होने की उम्मीद, यहां पढ़े पूरी डिटेल
CUET UG 2022 Expected Cut-Off: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने गुरुवार यानि 8 सितंबर को CUET UG 2022 आंसर(answer key) जारी कर दी है. विद्धयार्थी आंसर की को सीयूईटी और एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइटों(Official Website of CUET and NTA) से डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है.;
CUET UG 2022 Answer Key: सीयूईटी यूजी 2022 के अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम 15 सितंबर तक आ सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार यानि 8 सितंबर को CUET UG 2022 आंसर-की (answer key) जारी कर दी है। विद्धयार्थी आंसर-की को सीयूईटी और एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइटों (Official Website of CUET and NTA) से डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि हर साल एनटीए द्वारा अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
ऐसे जानिये एडमिशन के चांसेज
आंसर-की से अपने दिए गए जवाबों का मिलान करके आप अपने स्कोर का अमुमान लगा सकते हैं। इससे आपको इस बात का अंदाजा लग सकता है कि इस परीक्षा में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते है और एडमिशन के चांसेज (Chances of Admission) का अनुमान लगा सकते हैं। आप इस हिसाब से आपनी आगे की तैयारी कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस साल का एक्सपेक्टेड कटऑफ जरूर देखें। एक्सपेक्टेड कटऑफ ऑफिशियल डेटा और इस परीक्षा के पिछले वर्षों की कटऑफ के आधार पर तैयार किया गया है।
परीक्षा का कटऑफ ज्यादा रहने की उम्मीद
CUET UG कटऑफ विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा। इस परीक्षा का कटऑफ एंट्रेंस एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पर डिपेंड करता है। अगर छात्रों की संख्या ज्यादा थी, तो कटऑफ स्कोर शायद अधिक होगा और अगले चरण मंड पहुंचने के लिए यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होगा. इसके अलावा इस बात पर भी निर्भर कर सकता है कि यूनिवर्सिटी में सीटों की कितनी संख्या मौजूद है, अधिक सीटें होने पर कटऑफ स्कोर कम होगा.
एक्सपेक्टेड कटऑफ 2022 ( cut off 2022)
• कैटेगरी- कटऑफ (परसेंटेज में)(category cut off in percentage)
• जनरल/यूआर (Unreserved)- 75 प्रतिशत
• अन्य पिछड़ा वर्ग- 70 प्रतिशत
• एससी - 65 प्रतिशत
• एसटी- 63.4 प्रतिशत
• ईडब्ल्यूएस 68.5 प्रतिशत
• पीडब्ल्यूजी- 48.5 प्रतिशत
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की (How to download answer key)
• सबसे पहले आप NTA CUET की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
• अब आपने होम पेज पर जाकर न्यूज और इवेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
• फिर CUET 2022 Answer Key को सर्च करें.
• आंसर-की का लिंक मिलने के बाद उस पर क्लिक करें.
• लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आंसर-की ओपन हो जाएगी.
• अब आप यहां से आसानी से आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने आंसरों का मिलान करें.