CUET UG Exam 2023: 21 मई से शुरू सीयूईटी यूजी परीक्षा, सेंटर पर इन बातों का रखें खास ख्याल
CUET UG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में इस बार यूजी कोर्स में दाखिले के लिए एग्जाम 21 मई, 2023 से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार को एग्जाम पर किन-किन बातों का ध्यान रखना है। चलिए जानते हैं...;
CUET UG Exam 2023: अब देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जाता है। इस बार यूजी कोर्स में दाखिले के लिए ये एग्जाम 21 मई, 2023 से शुरू हो रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही हम आपको एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस के बारे में बता देते हैं।
बता दें कि CUET UG 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस साल फरवरी माह में शुरू हुई थी। इसके बाद छात्रों को अप्लाई करने के लिए 30 मार्च, 2023 तक का समय दिया गया था। इस साल CUET UG 2023 परीक्षा 21 मई से 05 जून तक होगी आयोजित की जा रही है। फिलहाल 21, 22, 23 और 24 मई को होने वाली परीक्षा का ही एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: जल्द होगी कांस्टेबल की भर्ती, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन
CUET UG Exam के लिए जरूरी गाइडलाइंस
सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करके छात्र उसे डाउनलोड कर लें। बता दें कि एग्जाम सेंटर पर सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना है। एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी प्रूफ भी अपने साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं।
CUET यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर फोटो लगाकर ले जाएं और साथ में बॉल पेन भी रखें।
इसके साथ ही एग्जाम सेंटर पर अपने साथ पानी की बॉटल और हैंड सेनेटाइजर जरूर लेकर जाएं।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले यानी लगभग 1 से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करें।
अगर उम्मीदवार किसी भी वजह से समय पर रिपोर्ट नहीं करते हैं, तो इसके लिए NTA जिम्मेदार नहीं होगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीबीएयू जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है। इन यूनिवर्सिटी के ज्यादातर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम सीयूईटी के दायरे में आते हैं।