Delhi MCD Primary School: एमसीडी स्कूलों में स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट में कमी, जानें इसका कारण

Delhi MCD Primary School: दिल्ली के एमसीडी प्राइमरी स्कूलों में इस साल स्टूडेंट इनरोलमेंट में कमी दिखाई दे रही है। पहले की तुलना में प्राइमरी स्कूलों में कम बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां जानें क्या है इस कमी का कारण...;

Update: 2023-12-19 07:12 GMT

Delhi MCD Primary School: म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) के प्राइमरी स्कूलों में स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट की संख्या में काफी कमी आई है। खबरों के अनुसार पिछले साल की तुलना में यहां इस साल करीब 76 हजार कम छात्रों प्राइमरी स्कूलों में एनरोल हुए। एडमिशन संख्या की बात करें तो पिछले साल अक्टूबर महीने तक 2.5 लाख नए इनरोलमेंट्स हुए थे। वहीं, इस साल ये संख्या घटकर 2.1 लाख हो गई। आईए जानते हैं इसके पीछे कारण क्या है। 

Delhi MCD Primary School को लेकर अधिकारियों ने क्या कहा 

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि एमसीडी स्कूलों के साथ एनरोलमेंट कराने वाले बहुत से छात्र पिछले काफी समय से एक्टिव नहीं थे। ऐसे स्टूडेंट्स का नाम जब स्कूल से हटाया गया तो कुल एनरोलमेंट की संख्या में गिरावट आ गई। इसके साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी खुलने की वजह से भी एमसीडी स्कूलों में कम एनरोलमेंट हुए।

Delhi MCD Primary School के आंकड़े

खबरों के अनुसार अगले लेवल की बात करें तो इस साल एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 7.8 लाख पर ही सिमट गई जबकि पिछले साल यह संख्या 8.6 लाख थी। इसलिए इस बारे में जब एमसीडी के अधिकारियों से बात की गई। 

Delhi MCD Primary School ओर से कई बार दिया गया नोटिस 

एमसीडी स्कूलों में कम इनरोलमेंट के बारे में जब और आगे बात की गई तो सामने आया कि कोविड के समय से ही ऐसे बहुत से बच्चे थे, जो स्कूल से गायब हो गए। उनका सालों से कोई अता-पता नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान की गई और उन्हें 6-6 महीने के गैप में तीन बार नोटिस भी भेजा गया, लेकिन उनके या उनके परिवार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। ये स्टूडेंट्स सालों से स्कूल से गायब हैं। ऐसे में जब इन स्टूडेंट्स को लिस्ट से हटाया गया तो कुल इनरोलमेंट्स में कमी आ गई। 

Delhi MCD Primary School में एडमिशन टारगेट के करीब

इस बारे में अधिकारियों का ये भी कहना है कि एनरोलमेंट की संख्या में कमी होने के बावजूद कुल एडमिशन का जो टारगेट था वो एचीव कर लिया गया है। इस साल सिविक बॉडी ने दो लाख एडमिशन का टारगेट रखा था और कुल 2 लाख 14 हजार से ज्यादा नए एडमिशन हुए हैं। 

Also Read: SBI Clerk Prelims Exam 2023: एसबीआई एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Tags:    

Similar News