दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी फाइनल परीक्षा 1 जुलाई से होंगी आयोजित, जाने डिटेल्स
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गुरुवार को कहा कि सभी यूजी और पीजी छात्रों के लिए फाइनल सेमेस्टर, टर्म या वार्षिक की परीक्षा 1 जुलाई, 2020 से आयोजित की जाएगी। इस निर्णय के बारे में एक अधिसूचना को वार्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
नोटिस के अनुसार स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के साथ पंजीकृत छात्रों सहित सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं रविवार सहित तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें दो घंटे की अवधि होगी। मई के अंत तक वैरिटी परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत तिथि पत्र अधिसूचित किए जाने की संभावना है।
यदि कोविड -19 महामारी के बारे में स्थिति बिगड़ती है तो यूनिर्वसिटी फाइनल सेमेस्टर या टर्म और वर्ष के लिए ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई), यूजी और पीजी के छात्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और छात्रों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक तरीकों को अपना सकती है।
महामारी के मद्देनजर विविधता ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ाकर 31, 2020 कर दी है।