DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन की आज आखिरी तारीख, इसके बाद अभ्यर्थी नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
DU Admissions 2022 दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http//www.du.ac.in/ और https//admission.uod.ac.in/ पर जाकर आज आवेदन सबमिट कर सकते हैं;
DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन से जुड़ी जरूरी सूचना आई है। डीयू के यूजी फेज वन और सेकंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आज, 10 अक्टूबर, 2022 को आखिरी तारीख है। अब ऐसे में, जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेना चाहते हैं, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और CSAS पोर्टल https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Steps to apply for DU UG admission 2022: डीयू यूजी प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
सबसे पहले कैंडिडेट्स डीयू की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
इसके बाद स्टूडेंट्स अपना CUET आवेदन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और "लॉगिन" के टैब पर क्लिक करें।
अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद "मैंने महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ ली है" के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद "सबमिट" के बटन पर क्लिक करें।
डीयू 2022 आवेदन पत्र में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें ।
अब अभ्यर्थी डीयू के आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इस शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
भविष्य में काम आने के लिए अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
DU Admissions 2022:यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया बंद करने के बाद, विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक वेबसाइट - http://www.du.ac.in/ और https://admission.uod.ac.in/ पर मेरिट सूची की घोषणा की तारीख और प्रोग्राम जारी कर दी जाएगी। बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के लॉन्च के साथ यूजी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू 2022 आवेदन पत्र जारी किया गया था। इसके साथ ही, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि समय सीमा के भीतर ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि लास्ट डेट के बाद रजिस्ट्रेशन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।