DIMF Teaching And Non Teaching Bharti: फरीदाबाद में टीचिंग व नॉन टीचिंग के रिक्त पदों पर भर्ती, देखें शैक्षणिक योग्यता
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT: दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट फरीदाबाद द्वारा टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग भर्ती 2023 को लेकर नोटिस जारी कर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए हैं।;
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT: फरीदाबाद में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी का इंतजार कर रहे उम्मीदवार दिल्ली इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट में अप्लाई करके अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट फरीदाबाद द्वारा टीचिंग व नॉन टीचिंग के रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म से सभी जरूरी पात्रता की जांच कर के आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड पर खड़े उतरने वाले उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी विवरण की जांच नीचे कर सकते हैं।
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT DETAILS
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT IMPORTANT DATES
DIMF टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पद भर्ती महत्त्वपूर्ण डेट :
• DIMF भर्ती फॉर्म की शुरुआत 14 जनवरी
• Dimf भर्ती फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 3 फरवरी 2023
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT ELIGIBILITY
शैक्षणिक योग्यता: फरीदाबाद इंस्टीट्यूट में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पोस्ट अनुसार 10 वीं से पीएचडी तक है।
आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष के उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी: टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए सैलरी 16 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक चयनित उम्मीदवार को प्रति माह योग्यता और पद के अनुसार दिया जाएगा।
DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT: आवेदन प्रक्रिया
• DIMF ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
• जॉब पोर्टल पर जाएं
• DIMF TEACHING AND NON TEACHING RECRUITMENT एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे।
• उसमे जरूरी जानकारी को भरें।
• सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज की कॉपी अटैच करें और दिए गए एड्रेस पर भेज दें।