अगर विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो तैयार रखे ये डाक्यूमेंट्स, एडमिशन में होगी आसानी

study abroad: अगर आप विदेश में पढ़ाई की सोच रहे हैं तो वीजा की जरूरत होगी। हर देश में स्टूडेंट वीजा के लिए अलग-अलग नियम हैं। जानें कोन से डाक्यूमेंट्स है जरूरी;

Update: 2022-12-03 09:15 GMT

Important Documents For Student Visa: ज्यादातर युवा अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करना ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि युवाओं का मानना है कि विदेशों की शिक्षा नीति काफी बेहतर है और शिक्षा पूरी होने के बाद अच्छी पैकेज पर जॉब भी आसानी से मिल जाता है। अगर आप भी अपने आगे की पढ़ाई विदेशों से पूरा करने की इच्छा रखते है तो जान लें विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है। जब भी आप किसी और देश में पढ़ाई या काम के लिए जाते है को वीजा की जरूरत पड़ती है। सभी देशों में वीजा के अलग-अलग नियम होते है। यहां तक की इन देशों में स्टूडेंट वीजा के लिए भी अलग-अलग नियम नियम है। आपको पता होना चाहिए की स्टूडेंट वीजा के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। अगर आपको इस संदर्भ में जानकारी नहीं है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है, क्योंकि आज हम आपको वीजा के जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारें में बताने जा रहे है।

  • पासपोर्ट (Passport): पासपोर्ट सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। पासपोर्ट कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी होती है।
  • मार्कशीट: विदेश में पढ़ाई के लिए मार्कशीट भी अहम है। इसे आप अप्लाई करने से पहले अपनी कॉलेज से मार्कशीट ले लें। अगर आप बैचलर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके पास 9वीं तक सारी सर्टिफिकेट होने चाहिए। वहीं एमएस, एमबीए और पीएचडी में दाखिला लेने के लिए आपके पास फर्स्ट ईयर से लेकर लास्ट इयर तक सारे डिग्री और सर्टिफिकेट होने जरूरी है। अगर आपको रिजल्ट नहीं आया है तो आपके पास कम से कम कॉलेज आईडी कार्ड या एग्जामिनेशन हॉल टिकट होना चाहिए.
  • टेस्ट स्कोर रिपोर्ट: विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जरूरी टेस्ट लिए जाते हैं जैसे SAT, GRE, GMAT, IELTS , TOEFL,. इनकी रिपोर्ट भी वीजा के समय आपके पास में होनी चाहिए.
  • US वीजा के लिए स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिट प्रोग्राम (SEVIS) रिसोर्ट: यूएस में इमीग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिट प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिटर्स को मॉनिटर करते हैं. इसके लिए दी गई फीस की रिपोर्ट एडमिशन लेने और वीजा लेने के समय बेहद जरूरी है.
  • जिस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने अप्लाई किया है वहा दिया गया एडमिशन लेटर भी पास में होना जरूरी है
  • अगर उम्मीदवार के पास कोई स्कॉलरशिप है तो उससे जुड़े हुए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स.
Tags:    

Similar News