DSSSB JE Admit Card 2019: डीएसएसएसबी जेई परीक्षा के एडमिट कार्ड dsssb.delhi.gov.in से करें डाउनलोड

DSSSB JE Admit Card 2019: डीएसएसएसबी जेई भर्ती 2017 की सीबीटी के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2019-10-21 11:48 GMT

DSSSB JE Admit Card 2019 Download दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2017 की परीक्षा के एडमिट कार्ड (DSSSB JE Admit Card) जारी कर दिए है। के लिए DSSSB एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। डीएसएसएसबी जेई एडमिट कार्ड 2019 (DSSSB JE Admit Card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने जेई भर्ती के लिए आवेदन किया है वे डीएसएसएसबी (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card 2019) कर सकते हैं।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा 23 अक्टूबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। डीएसएसएसबी जेई एडमिट कार्ड पर डीएसएसएसबी जेई परीक्षा तारीख, समय और केंद्र का पता अंकित होगा। उम्मीदवार को अपना डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।

दिल्ली एसएसएसबी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक 11/10/17 के पोस्ट कोड के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए कुल 70 खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर अपना डीएसएसएसबी जेई एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।


डीएसएसएसबी जेई एडमिट कार्ड 2019 (DSSSB JE Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिख रहे DOWNLOAD ADMIT CARD FOR THE ONLINE CBT EXAM FOR THE POST OF JE (CIVIL) POST CODE 11/17 ON 23-10-2019)' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो ओपन होगी।

स्टेप 4: उमसें उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 5: क्लिक करने पर आपका जेई एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

स्टेप 6: उम्मीदवार डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर, प्रिंट आउट ले लें।


आपको बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। उसके बाद चयनित आवेदकों को दिल्ली में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

डीएसएसएसएसबी जेई परीक्षा पैटर्न

डीएसएसएसएसबी जेई परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड यानि सीबीटी और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ओयोजित होगी। इस परीक्षा के सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 120 मिनट का समय मिलेगा। डीएसएसएसएसबी जेई परीक्षा में कुल 200 अंक के 200 सवाल होंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वॉइस होंगे। इस में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, एक गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News