DU Admissions: आज जारी होगी DU की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे मिलेगा एडमिशन
DU Admissions: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के जारी होने के बाद से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में अकेडमिक ईयर 2022-2023 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार , पहली Cut Off List सोमवार यानी आज जारी होगी।;
DU Admissions: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के जारी होने के बाद से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में अकेडमिक ईयर 2022-2023 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार , पहली Cut Off List सोमवार यानी आज जारी होगी। इस लिस्ट का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेडी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, देशबंधु कॉलेज समेत डीयू से जुड़े हुए सभी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर आज CUT-OFF जारी करेंगे.
पिछले साल की तरह की इस साल भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डीयू का First Cut-off 99.37 फीसदी तक जा सकता है। जिन उम्मीदवारों के नंबर पहली कट-ऑफ के अनुसार होंगे, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। एडमिशन के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए एक खास समिति का गठन किया गया है. आमतौर पर देखा गया है कि एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स को फीस भरने से लेकर कट-ऑफ जैसी समस्याओं से होती है। यही कारण है कि इस बार एक खास समिति होगी, जो स्टूडेंट्स की एडमिशन में उनकी मदद करेगी।
कट-ऑफ कैसे होगी कैलकुलेट ?
डीयू ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 'प्रोग्राम-स्पेसिफिक मेरिट स्कोर को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा खुद ही कैलकुलेट किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी प्रेफरेंस देने के पहले अपने स्कोर को बताना होगा। यूनिवर्सिटी ने आगे कहा, 'उम्मीदवारों को जितने चाहें, उतने प्रोग्राम चुनने की अनुमती है। क्योंकि ये उम्मीदवारों के हित में ही है कि वे अधिकतम प्रोग्राम और प्रोग्राम+कॉलेज कॉम्बिनेशन को चुनें। उम्मीदवारों को अपना फॉर्म समय पर पूरा करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि सीएसएएस (यूजी)-2022 फॉर्म को अत्यंत सावधानी से भरे।