DU Cut off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक
DU 2nd Cut off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट (DU 2nd Cut off) यानी डीयू सेकेंड कट ऑफ 2019 जारी कर दी है। कई दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित कई कॉजलों में साइंस, कामर्स और ह्यूमिनिटीज जैसी प्रमुख विषयों में सीटें भर गई है और कई कॉलेजों में अभी खाली हैं।;
DU 2nd Cut off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट (delhi university 2nd cut off list 2019) यानी डीयू सेकेंड कट ऑफ लिस्ट 2019 (DU 2nd Cut off List 2019) जारी कर दी है। कई दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित कई कॉजलों में साइंस, कामर्स और ह्यूमिनिटीज जैसी प्रमुख विषयों में सीटें भर गई है और कई कॉलेजों में अभी खाली हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ (DU 2nd Cut off 2019:) में पहली कट ऑफ से मामूली सी गिरावट आई है। डी
छात्र डीयू दूसरी कट ऑफ 2019 दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। डीयू की दूसरी कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों के अंक आते है वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में संबंधित कोर्सों में 4 जुलाई से 6 जुलाई 2019 के बीच प्रवेश ले सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहली कटऑफ के माध्यम से कुल 23 हजार 266 छात्रों एडमिशन लिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए प्रोग्राम्स, साइंस, और आर्ट्स-कॉमर्स विषयों की अलग अलग कट ऑफ कॉलेजवार जारी की हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी कट ऑफ लिस्ट जारी होने की सूचना छात्रों को रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी मिलेगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ के अच्छे कॉलेजों में करीब 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। सामान्य वर्ग की अच्छे कॉलेजों में सीटें नहीं बची है। दूसरी कट ऑफ में जहां सीटें खाली है छात्र वहां जाकर अपना एडमिशन ले सकते हैं। दूसरी कट ऑफ के मुताबिक छात्र 4 जुलाई से 6 जुलाई 2019 के बीच कॉलेज में सभी जरूरी दस्तावेजों सत्यापन करा कर एडमिशन ले लें।
नार्थ कैंपस के कॉलेजों इन विषयों की सीटें खाली है।
हंसराज कॉलेज- बीए प्रोग्राम, बाटनी, इकोनोमिक्स, जियोग्राफी, इलेक्ट्रानिक्स आदि विषयों में सीटें खाली है।
किरोड़ीमल कॉलेज- बीए प्रोग्राम, हिंदी, उर्दू, बीकाम ऑनर्स, जुलॉजी इकोनोमिक्स ऑनर्स और इंग्लिश ऑनर्स विषयों में सीटें खाली है।
मिरांडा हाउस- बीए प्रोग्राम, इकोनामिक्स ऑनर्स, बॉटनी और लाइफ साइंस आदि विषयों में सीटें खाली हैं।
एसजीटीबी खालसा कॉलेज- बीए, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, बीकाम में सीटें खाली हैं।
रामजस कॉलेज- लाइफ साइंस, संस्कृत,जुलॉजी, अंग्रेजी, इकोनोमिक्स, बॉटनी, बीकाम ऑनर्स, हिंदी में सीटें खाली हैं।
दौलत राम कॉलेज- बीए प्रोग्राम, संस्कृत, इतिहास, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश में सीटें खाली हैं।
डीयू दूसरी कट ऑफ 2019 (DU Cut off 2019) ऐसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट पर दिए गए DU 2nd Cut off List 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. क्लिक करने पर एक कट-ऑफ का पीएडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4. इसके बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 3,67,895 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें से 2,58,388 छात्रों ने फीस का भुगतान किया था। इस बार सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के 1,52, 478 छात्रों ने आवेदन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App