DU Job Recruitment 2023: मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है। मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती हो रही है। इस दौरान रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा 109 खाली पद भरे जा रहे हैं।;

Update: 2023-02-27 11:05 GMT

DU Job Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है। मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा 109 खाली पदों को भरा जा रहा है।असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 25 फरवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके साथ ही इस भर्ती आवेदन प्रक्रिया के लिए लगभग दो सप्ताह यानी 10 मार्च तक का समय दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिसियल वेवसाइट colrec.uod.ac.in. पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस वैकेंसी से संबंधित किसी भी तरह की ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी या मैत्रेयी कॉलेज कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पूरा पढ़ें। इसके बाद आवेदन करें।

DU Job Recruitment 2023: कितना देना होगा आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अलग-अलग विभागों में अलग-अलग विषयों के लिए भर्ती की जा रही है। इस दौरान इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के वर्गों के लिए 500 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं आयु सीमा से लेकर उम्मीदवारों की योग्यता के बारे में ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Tags:    

Similar News