DU Cut Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्पेशल कट ऑफ लिस्ट की जारी, यहां से करें डाउनलोड

DU Cut Off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को शेष स्नातक सीटों पर प्रवेश के लिए एक विशेष कट-ऑफ लिस्ट (DU Special Cut Off List) जारी कर दी है।;

Update: 2020-11-24 08:26 GMT

DU Cut Off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को शेष स्नातक सीटों पर प्रवेश के लिए एक विशेष कट-ऑफ लिस्ट (DU Special Cut Off List) जारी कर दी है। उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डीयू विशेष कट ऑफ लिस्ट 2020 चेक या डाउनलोड क सकते हैं।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विशेष कट-ऑफ के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर को सुबह 9.00 बजे से शुरू होगी और 25 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि उम्मीदवारों को 27 नवंबर को 11:59 बजे तक शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा है कि विशेष कट-ऑफ के तहत डीयू एडमिशन 2020 का मतलब केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने काउंसलिंग के पांचवें दौर के अंत तक प्रवेश नहीं लिया है। विश्वविद्यालय द्वारा अब तक घोषित पांच कट-ऑफ लिस्टों में 70,000 में से 68,000 अंडरग्रेजुएट सीटें भरी जा चुकी हैं। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। 

Tags:    

Similar News