DU के जाकिर हुसैन कॉलेज में निकली 110 फैकल्टी स्टाफ की वैकेंसी, इन डिग्री होल्डर्स को मिल सकता है मौका

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जाकिर हुसैन कॉलेज के लिए फैकल्टी स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2022-10-08 11:42 GMT

Delhi University Faculty Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के जाकिर हुसैन कॉलेज (Zakir Husain College DU Bharti 2022) में फैकल्टी स्टाफ के पद पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही की जा सकती है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फैकल्टी स्टाफ के कुल 110 पदों पर रिक्त्तियां की जाएगी। मालूम हो कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार बिना समय गवाए इन रिक्त पदों पर जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Delhi University Faculty Recruitment: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत डीयू के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में कुल 110 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

Delhi University Faculty Recruitment: योग्यता

सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या फिर उम्मीदवार के पास किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

Delhi University Faculty Recruitment: कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार यह आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही कर सकते है। आवेदन करने के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन इस http://rlacdu.collegepost.in/ लिंक के जरिए भी कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। उम्र सीमा की अगर बात करें तो उम्मीदवारों की आयु विभिन्न पोस्ट के अनुसार निर्धारित की गई है।

Tags:    

Similar News