IGNOU Re-Registration January 2023: री-रजिस्ट्रेशन की तारीख में फिर बदलाव, जानें कब तक है लास्ट डेट
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की डेट में बदलाव किया गया है। जानें कब तक है लास्ट डेट।;
IGNOU Re-Registration January 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव किया है। जनवरी 2023 के लिए Re-registration कराने की लास्ट डेट 10 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है। यह डेट ऑनलाइन और ओडीएल कोर्स के लिए भी बढ़ाई गई है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है कि री-रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। पिछली बार भी रजिस्ट्रेशन के लिए डेट को बढ़ाया गया था। इग्नू में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र को यह बढ़िया मौका साबित होने वाला है।
IGNOU Re-Registration January 2023 कैसे करें अप्लाई
- इग्नू में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा।
- उसके बाद New Registration पर click करें।
- इस प्रक्रिया के बाद स्क्रीन के ऊपर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां डिटेल्स भरनी होगी।
- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और उसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पेमेंट करें और सबमिट कर दें।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और हार्डकॉपी का भी प्रिंट निकाल लें।
क्या है नोटिस में
नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जैसे कि एससी, एसटी छात्रों को मिलने वाली छूट केवल प्रोग्राम के तहत मिल सकती है।